एसएसपी ने ग्राम प्रहरी व चौकीदारों को टॉर्च, कंबल वितरित किये

इटावा। नववर्ष के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना जसवंतनगर पर कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम प्रहरी, ग्राम चौकीदारों को शीतकालीन मौसम को दृष्टिगत रखते हुए टॉर्च एवं कंबल का वितरण किया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रहरी/ग्राम चौकीदारों से संवाद करते हुए उन्हें रात्रि गश्त, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा गांवों में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी ग्रामीण स्तर पर पुलिस की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनकी सतर्कता से अपराध नियंत्रण में प्रभावी सहायता मिलती है। एसएसपी ने ग्राम प्रहरी, ग्राम चौकीदारों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने एवं जनसुरक्षा में सहयोग बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। ग्राम प्रहरी व चौकीदारों को टॉर्च, कंबल वितरित करते एसएसपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *