Current vision Editor
इंडियन ऑयल, एनडीआरएफ, फायर सर्विस व पुलिस की संयुक्त तैयारी
फतेहपुर।आज दिनांक 31.12.2025 को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल रिटायर्ड डीआईजी श्री ए.के. सिंह, सुरक्षा प्रमुख (उत्तर प्रदेश), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।मॉक ड्रिल बिंदकी रोड गुगौली ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के किनारे आयोजित की गई, जिसमें एंबुलेंस सेवा, एनडीआरएफ, फायर सर्विस तथा थाना कल्यानपुर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इस दौरान आपातकालीन स्थिति में आग से बचाव, सुरक्षा उपायों और त्वरित राहत कार्यों का व्यावहारिक अभ्यास किया गया।ड्रिल के दौरान संबंधित विभागों को आवश्यक सुरक्षा दिशा-निर्देश दिए गए तथा आपसी समन्वय को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
