नवम्बर माह में प्रदेश में प्रथम स्थान, 21 थानों ने भी हासिल की शीर्ष रैंक
फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री अनूप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व एवं प्रभावी कार्यशैली के चलते जनपद फतेहपुर ने आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम) के अंतर्गत माह नवम्बर 2025 में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही जनपद के 21 थानों ने भी अपने-अपने स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया। इस उपलब्धि पर रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईजीआरएस प्रभारी एवं उनकी टीम को ₹25,000 नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं, आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले नामित पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनूप कुमार सिंह ने कहा कि जनसमस्याओं का संवेदनशीलता, पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ निस्तारण पुलिस की मूल जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से इसी प्रतिबद्धता के साथ आगे भी कार्य करते रहने का आह्वान किया।जनपद फतेहपुर पुलिस की यह सफलता जनविश्वास, जवाबदेही और सेवा भावना का सशक्त उदाहरण है।
