इटावा।पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, विचारों एवं आदर्शों पर आधारित भाषण,निबंध और प्रेरणादायक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विद्यार्थियों ने अपने विचारों के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर,अनुशासित और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे।उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं।यदि युवा उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं तो वे न केवल अपना बल्कि देश का भविष्य भी उज्ज्वल बना सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों की सहभागिता की सराहना की और उन्हें निरंतर लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।
पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
