फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में थाना हुसैनगंज पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त डंडे के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई में थाना हुसैनगंज पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए थाना हुसैनगंज पुलिस टीम की सराहना की है और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना हुसैनगंज पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडे के साथ दबोचा आरोपी
