Shivam
याकूबपुर। औरैया के याकूबपुर में नए साल पर आछेलाल वर्मा वॉलीबॉल चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। यह छठवीं चैंपियनशिप ब्लॉक सहार के पूर्व प्रमुख आछेलाल वर्मा की पुण्य स्मृति में आयोजित हो रही है।इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन औरैया के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रविंद्र राजपूत (रवि) ने बताया कि इसका उद्देश्य ग्रामीण खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। यह चैंपियन ट्रॉफी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन औरैया के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।चैंपियनशिप के दौरान जिला स्तरीय वॉलीबॉल टीम का भी चयन किया जाएगा। विजेता टीम को 5100 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 3500 रुपये और ट्रॉफी मिलेगी।प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, विवेक कुमार, अनवेद, ऋषि, गोविंद, मुकेश, शिवम, गौरव और प्रद्युम्न लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वे इस आयोजन को भव्य और यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

