कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग
फतेहपुर।विकास कार्यों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब धाता विकासखंड की ग्राम पंचायत अन्दमऊ के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ग्रामसभा में कराए गए विकास कार्यों में करोड़ों रुपये की धांधली का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नाली, सड़क, खड़ंजा सहित अन्य विकास कार्य केवल कागजों में पूरे दर्शाए गए हैं, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से बिना कार्य कराए ही सरकारी धनराशि का भुगतान करा लिया गया, जिससे गांव की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है।प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण शेर सिंह सेंगर ने कहा कि विकास के नाम पर गांव के साथ धोखा किया गया है। वहीं लाल सिंह एवं केदार सिंह ने आरोप लगाया कि सरकारी धन का खुलेआम दुरुपयोग हुआ है, जिसकी निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
विकास कार्यों में धांधली का आरोप, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश
