“विकसित भारत युवा नेता संवाद – 2026” में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की सहभागिता

  • विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका निर्णायक- शिवराज सिंह चौहान

  • “जियो तो ज़माने के लिए जियो; केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का युवाओं को संदेश

  • युवा शक्ति ही विकसित भारत की सबसे बड़ी ताकत- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

  • एकलव्य की निष्ठा, अर्जुन की एकाग्रता और भीम जैसी शक्ति से लक्ष्य साधें युवा- शिवराज सिंह चौहान

  • छोटे किसानों के लिए ‘लैब टू लैंड’ मिशन में युवाओं की साझेदारी ज़रूरी- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

  • भारत माता को विश्वगुरु बनाने में युवाओं की भूमिका निर्णायक- शिवराज सिंह

  • केवल अपने लिए नहीं, राष्ट्र के लिए जिएं युवा: विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 में शिवराज सिंह चौहान

  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिभावान युवाओं को आइडिया शेयरिंग और उनके प्रेजेंटेशन के लिए किया आमंत्रित

नई दिल्ली, विकसित भारत युवा नेता संवाद – 2026 के तहत आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि “जीवन व्यर्थ गंवाने के लिए नहीं, विशिष्ट उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मिला है। शिवराज सिंह चौहान ने प्रेरक उद्बोधन देने के साथ ही प्रतिभावान युवाओं को आइडिया शेयरिंग और उनके प्रेजेंटेशन के लिए आमंत्रित भी किया।

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की ऊर्जा सबसे बड़ी ताकत

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि युवा शक्ति ही भारत की सबसे बड़ी पूंजी है। जब भारत के युवा और जागृत होंगे, तभी भारत विकसित भारत बनेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे जीवन का सार्थक उपयोग करें और केवल अपने लिए ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए जिएं।

युवा करें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया विभिन्न संकटों से गुजर रही है, तब भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर है।

“लैब टू लैंड” मॉडल से छोटे किसानों को सशक्त बना रहे हैं

श्री चौहान ने कहा कि समग्र कृषि और ग्रामीण विकास के लिए सरकार “लैब टू लैंड” नीति पर कार्य कर रही है, जिससे छोटे किसानों को तकनीकी नवाचारों का सीधा लाभ मिले। उन्होंने युवाओं से भी इस मिशन में जुड़ने का आग्रह किया।

युवाओं की टीम बनेगी विकास की साथी

उन्होंने कहा कि युवाओं की कल्पनाशीलता और ऊर्जा का लाभ राष्ट्र निर्माण में लिया जाएगा। मंत्रालय युवाओं के सार्थक सुझावों को नीति निर्माण में शामिल करेगा। शिवराज सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर सार्थक सुझावों के आधार पर कार्य करेंगे, ताकि गांव-गांव में समृद्धि और आत्मनिर्भरता का संदेश पहुंचे।

भारतीय परंपरा और आधुनिकता का संगम

अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री चौहान ने महाभारत की शिक्षाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जीवन की सच्ची सार्थकता समाज और देश के कल्याण में निहित है। उन्होंने युवाओं से कहा- “लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निष्ठा में एकलव्य को, एकाग्रता में अर्जुन को और शक्ति में भीम को स्मरण रखें।”

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हो रहा है विकसित भारत का निर्माण

श्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में “विकसित भारत” का स्वप्न साकार हो रहा है। ‘मेरा युवा भारत (MY Bharat)’ जैसे प्लेटफॉर्म युवाओं को राष्ट्रीय विकास के केंद्र में ला रहे हैं।

युवाओं की आवाज बनेगी नीति का हिस्सा

विकसित भारत युवा नेता संवाद – 2026 के इस चरण में कृषि, सतत विकास, नवाचार, महिला नेतृत्व और आत्मनिर्भरता जैसे विविध विषयों पर युवाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कृषि संबंधी संवाद और सुझावों को सुनकर उनकी खुले दिल से तारीफ करते हुए श्री चौहान ने कहा कि ऐसे संवाद न केवल युवाओं की भागीदारी को मजबूत करते हैं बल्कि शासन को भी अधिक समावेशी बनाते हैं।

युवाशक्ति के संकल्प से तेज़ी से आगे बढ़ रहा भारत

श्री चौहान ने कहा कि भारत माता विश्वगुरु बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। युवा पीढ़ी के संकल्प, परिश्रम और नवाचार पर ही विकसित भारत का भविष्य निर्भर है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आपके भीतर अनंत शक्तियां हैं। उन्हें राष्ट्र निर्माण में लगाइए, यही जीवन की सच्ची सार्थकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *