इटावा। थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 112/675 पर रात करीब 3 बजकर 35 मिनट पर घने कोहरे के कारण दो स्लीपर बसों की आपस में भिड़न्त हो गई। घटना में पांच यात्री घायल हो गये।जानकारी के अनुसार दिल्ली से गोरखपुर जा रही दोनों बसें हादसे का शिकार हुईं।
पहली स्लीपर बस नंबर बी आर 30 पी ए 6073 दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। इस बस को विकास कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी कालूथरा थाना पचेरी कला जिला झुंझुनू राजस्थान चला रहे थे। बस में उस समय केवल चार यात्री सवार थे। कोहरे के कारण चालक को आगे चल रहा एक अज्ञात ट्रक दिखाई नहीं दिया और बस ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर के बाद बस ओवरटेक लाइन में क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी स्लीपर बस नंबर बी आर 06 पी जी 7903 जिसे हवलदार पुत्र वालिस्टर निवासी ईश्वरी थाना उमरी जिला भिंड चला रहे थे, ने आगे खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस बस में करीब 40 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दूसरी बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस आगे वाली बस में फंस गई। हादसे में दोनों बसों में सवार करीब पांच लोग घायल हो गए। घायलों में कृष्ण प्रसाद पुत्र राम प्रसाद निवासी असम भी शामिल हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। घायलों को एसएसडी एंबुलेंस के जरिए एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 116 से पीजीआई सैफई में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची टीमों ने राहत और सुरक्षा कार्य संभाला।- क्षतिग्रस्त बस को हाइवे से हटाती क्रेन
एक्सप्रेस वे पर दो स्लीपर बसें आपस मे टकराईं, पांच यात्री घायल
