छत पर क्रिकेट खेल रहे दो मासूम बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर घायल

current vision

इटावा। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत मुन्नी का अड्डा में छत पर खेल रहे दो मासूम बच्चे 33 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है और लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मुन्नी का अड्डा स्थित एक मकान की छत पर दो बच्चे बैट-बॉल खेल रहे थे। खेलते समय गेंद दूसरी ओर चली गई। बच्चों ने गेंद उठाने के लिए पाइप या डंडे का सहारा लिया। इसी दौरान डंडा घर के ऊपर से गुजर रही 33 हजार की हाई टेंशन लाइन से छू गया जिससे दोनों बच्चे करंट की चपेट में आकर झुलस गए।हादसे में अनमोल पुत्र मोनू चौहान और दिव्या पुत्री लोकेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दोनों बच्चे भिंड मध्य प्रदेश से अपने रिश्तेदारों के यहां मुन्नी का अड्डा आए हुए थे। करंट लगते ही उन्हें तेज झटका लगा और वे छत पर ही गिर पड़े।आसपास के लोगों ने शोर सुनकर परिजनों को सूचना दी जिसके बाद बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने बताया कि परिजन दो बच्चों को गंभीर हालत में लाए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया है और इलाज किया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि पूरे इलाके में हाईटेंशन तार बेहद नीचे से गुजर रहे हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह पूरी तरह से बिजली विभाग की लापरवाही है। कई बार शिकायत के बावजूद तारों को ऊंचा या सुरक्षित नहीं किया गया। प्रशासन से मांग है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो और इलाके में फैली बिजली लाइनों को जल्द सुरक्षित किया जाए।- जिला अस्पताल में घायल बच्चों का उपचार करते डॉक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *