इटावा। विकास खंड महेवा के सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आर जी एस ए योजनांतर्गत ब्लॉक क्षेत्र के सभी 91 ग्राम प्रधानों एवं तैनात 24 ग्राम सचिवों का दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण शुरू हुआ प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी महेवा बृज बिहारी त्रिपाठी ने दीप प्रज्जलवित कर किया वहीं प्रशिक्षकों ने शासन की मंशानुसार ग्राम पंचायतों में स्वयं की आय बढ़ाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने संचालन करते हुए पंचायती राज विभाग से आए प्रशिक्षक अनिल कुमार बाजपेई तथा मांडवी मिश्रा का परिचय सभी मौजूद ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों से कराया तथा एडीओ पंचायत श्री भदौरिया ने आए हुए प्रशिक्षकों एवं खंड विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी का स्वागत किया तथा आए हुए प्रधानों का आभार व्यक्त किया । वही प्रशिक्षक श्री बाजपेई ने बताया कि हर ग्राम पंचायत में स्वयं की आय बढ़ाकर ओ एस आर खाते में जमा करे उन्होंने बताया कि गांव में आय बढ़ाने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम,अंत्येष्टि स्थल, मेला स्टेड, दुकानों पर कर, जलकर, ग्रह कर आदि से आय बढ़ा सकते है वहीं धारा 37 में पंचायती राज एक्ट में आय बढ़ाने के श्रोत है प्रधान खुली बैठक बुलाकर इसके लिए ग्राम वासियों के मध्य वार्ता कर प्रस्ताव करेंगे तथा धारा 243 में विद्युत कर, जलकर आदि का कर लगा सकते हैं। प्रशिक्षक मांडवी मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि धारा 33 एवं 34 में भूमि संबंधी तथा पट्टे संबंधी कर लगाकर आय बढ़ा सकते हैं। ग्राम सभा की एक आवश्यक बैठक 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर तथा दो खुली बैठक दो अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर के मध्य होनी चाहिए वहीं गांव में टॉवर,गेस्ट हाउस, ईट भट्टा आदि पर भी टैक्स लगा सकते है शासन की मंशा है कि अब हर ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर बने तथा अपनी अधिक से अधिक आय अर्जित करे। वही एडीओ पंचायत श्री भदौरिया ने सभी सचिवों एवं ग्राम प्रधानों से सभी नियमों को मानने तथा गांव में सर्दी को देखते हुए अलाव जलवाने की मांग की है। बैठक में महेवा प्रधान कुमुद सिंह, उझियानी देवेंद्र कुमार, हाकिम सिंह, कमला पाल, रघु देवी, मेवा देवी, चंद्रकांती, तिलक सिंह राजपूत, दया शंकर, बलवीर सिंह यादव, सहदेव सिंह यादव, संजू कुमारी, जयमंती देवी, विकास कठेरिया, ब्रह्मानंद, अनुपम पाल, मनोज यादव, ग्राम सचिव आदित्य चौहान, अशोक यादव, तरुण पाल, सुबी दुबे, सोनम कुशवाहा, नीलेश कुमार, अवधेश गौतम, अजय कुमार, रवि यादव, बब्बू राजा, रवि शंखवार, संदीप सविता, इंद्रप्रताप सिंह, गौरव यादव, राजेश कुमार, नागेंद्र प्रकाश, अशोक सिंह परिहार, विकास कुमार, दुर्विजय सिंह मौजूद रहे। प्रशिक्षण में बोलते खंड विकास अधिकारी बृज बिहारी त्रिपाठी।
ग्राम प्रधानों व सचिवों का दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण शुरू
