व्यापारियों ने मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

निजी फिटनेस व्यवस्था समाप्त करने की मांग, एसडीएम को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

फतेहपुर।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चल रहे प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत फतेहपुर में व्यापारियों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उपजिलाधिकारी को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि वाहनों की फिटनेस व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपे जाने से भ्रष्टाचार और अवैध वसूली में इजाफा हुआ है, जिससे आम व्यापारी और वाहन स्वामी आर्थिक बोझ से दबे हुए हैं। उन्होंने मांग की कि सरकारी फिटनेस केंद्रों को पूर्व की तरह संचालित रखा जाए और उन्हें बंद न किया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और जनता को राहत मिल सके।इस दौरान व्यापारियों ने किशनपुर कस्बे में यमुना नदी पर बने पक्के पुल की जर्जर हालत को लेकर भी गहरा रोष जताया। व्यापारियों का कहना है कि करीब सात वर्षों में बनकर तैयार हुआ यह पुल एक माह भी ठीक से नहीं चल सका और उसमें दरारें पड़ गईं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पुल के निर्माण की उच्चस्तरीय जांच और शीघ्र गुणवत्तापूर्ण पुनर्निर्माण की मांग की।व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *