एक दुकान से नकदी तो दूसरी से 70 पेटी कोल्ड ड्रिंक चोरी
करंट विजन संवाददाता
फफूंद(औरैया)। कस्बे के महावीर नगर में शनिवार रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर नकदी समेत कोल्ड ड्रिंक की बड़ी चोरी को अंजाम दिया। घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। महावीर नगर निवासी उमेश चंद्र कमल डीजे के नाम से दुकान किए हैं।शनिवार रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर गोलक में रखे करीब पांच हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद बगल में स्थित कोल्ड ड्रिंक की दुकान को निशाना बनाया। दुकान संचालक मुहम्मद हलीम निवासी गांव नांदपुर की दुकान के दरवाजे की कुंडी काटकर चोर उसमें रखी करीब 70 पेटी कोल्ड ड्रिंक उठा ले गए।सुबह दुकानदारों के दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।चोरी की घटना को लेकर लोगों ने पुलिस से रात गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष अजय कुमार ने चोरी को संदिग्ध बताते हुए कहा कि जांच की जा रही है अभी कोई तहरीर नहीं आई है।
