इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहला मोतीगंज रेलवे लाइन के किनारे गणेश राइस मिल नई बस्ती में बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों ने एक साथ दो घरों के ताले तोड़कर एक घर का सामान साफ कर दिया। घटना की जानकारी प्रातः 9 बजे पड़ोसियों को तब हो सकी जब दोनों घरों के मैने गेट दरवाजों के ताले टूटे देखे,एक साथ दो घरों में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मोहल्लेवासियों को चोरी का जल्द खुलासा करने का भरोसा दिलाया है। चोरी की घटना की जानकारी देते हुए रिश्तेदार महिला बिमला देवी निवासी कुंअरा ने बताया कि गृहस्वामी राम किशोर सविता उर्फ कल्लू की पुत्र बधू उसकी बहन का घर पिछले पांच माह से सूना पड़ा था,बहन बहनोई मुंबई में परिवार सहित रह कर मजदूरी करते हैं जबकि बहन के ससुर रामकिशोर दिल्ली में सिक्योरिटी की मजदूरी करते हैं। बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों में आस पास के दो घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें सर्वेश पुत्र पंछी लाल के नव निर्मित घर से दरवाजों की पर्दा और नल को टोंटी मात्र चोरी हुईं हैं,जबकि बदमाश उसकी बहन के घर से एक एल सीडी,पीतल के बर्तन,एक जोड़ी सोने टोक्स,एक मंगलसूत्र,दो जोड़ी चांदी की पायलें,बच्चे के खड़ुआ,चांदी के दो सिक्के,चांदी के बिछुआ, अलमारी अटैची में रखीं कीमती नई साड़ियां कपड़े आदि सामान समेट कर चम्पत हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना का जल्द खुलासा करने का भरोसा दिलाया है। मोहल्ले वासियों की माने तो एक माह में यह तीसरी चोरी की घटना से मोहल्ले में सनसनी फैली हुई है। चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान देखती महिला।
चोरों ने दो सूने दो घरों को बनाया निशाना, गांव में दहशत
