सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए नकदी व जेवरात धाता थाना क्षेत्र के घोषी गांव में करीब दस लाख रुपये की बड़ी चोरी, जांच में जुटी पुलिस

 

फतेहपुर। खागा धाता थाना क्षेत्र के घोषी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक सूने पड़े मकान को निशाना बनाते हुए मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुसपैठ की और कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के बेशकीमती जेवरात व नकदी समेत करीब दस लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।घटना के समय गृहस्वामी सार्थक शर्मा पुत्र स्व. अशोक शर्मा अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। बताया गया कि गृहस्वामी की 24 नवंबर को शादी हुई थी और वह अपनी नवविवाहिता पत्नी व स्वजनों के साथ घूमने के लिए गोरखपुर गया हुआ था। सुबह पड़ोसियों ने घर के मुख्य द्वार और कमरों के ताले टूटे देख चोरी की आशंका जताते हुए गृहस्वामी को फोन पर सूचना दी। सूचना पाकर गृहस्वामी जब परिवार सहित घर पहुंचा तो मुख्य गेट व कमरों के दरवाजे खुले मिले तथा अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। घर में रखी नकदी, जेवरात व अन्य कीमती सामान गायब देख परिवार स्तब्ध रह गया। इसके बाद घटना की लिखित सूचना धाता थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। हालांकि, आसपास के घरों में सीसीटीवी कैमरे न लगे होने के कारण पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका।पुलिस ने गृहस्वामी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *