चोरों ने सूनी मार्केट के ताले तोड़कर सामान किया पार

इटावा। भरथना कोतवाली के कस्बा क्षेत्र अन्तर्गत पाली बंबा सम्पर्क मार्ग पर बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों ने सूने पड़े गुजराती मार्केट के ताले कुंडा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मार्केट स्वामी संतो देवी पत्नी स्व.किशोर कुमार गुजराती निवासी बाजपेई नगर को घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह साढ़े 11 बजे तब हो सकी जब उनका एक भतीजा मोहन कुमार पुत्र जोधा लाल गुजराती मार्केट की तरफ घूमने निकला, जिसने मार्केट की सभी लाइटें जलती हुई और मैन गेट का कुंडा ताला टूटा देखा। मार्केट स्वामी के पुत्र अर्जुन कुमार ने बताया कि मार्केट की एक दुकान में उनकी चार पहिया कार की एक मय रिम के नई स्टेपनी मित्र राजपाल की साइकिल रखी थी चोर उठा ले गए,जबकि मार्केट में रह रहे किरायेदार मेशर खान उर्फ राजेंद्र निवासी तिलहर कटरा शाहजहांपुर के कमरे का ताला कुंडा तोड़कर पत्नी सुनहरी के बक्से अटैची में रखी तीन जोड़ी चांदी की पायलें एक सोने का मंगल सूत्र के अलावा कपड़े आदि समान चोरी हुआ है। इसकी जानकारी किरायेदार की पत्नी सुनहरी ने मोबाइल फोन पर बिखरा सामान देख कर दी है। चोरी की घटना की पुलिस को कोई सूचना नहीं हो सकी है। फिलहाल मार्केट के ताले तोड़ कर चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी और व्यापारियों में दहशत फैली हुई है। चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *