गलन भरी सर्दी में लोगों का घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
शावेज़ नक़वी
इटावा। इटावा में आज भी तापमान कम रहा, मंगलवार की सुबह तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो पूरे यूपी में सबसे कम है। सोमवार को 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। सुबह घना कोहरा छाया रहा और सर्द हवा चलती रही जिसके कारण दिन भर काफी गलन रही। इस गलन भरी सर्दी में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। रविवार का अवकाश होने के कारण ज्यादा लोग घरों से बाहर भी नहीं निकले। लोगों के लिए सर्दी से बचने के लिए अलाव सहारा बने। पिछले दिनों की तरह मंगलवार को भी सड़कों के किनारे कई स्थानों पर लोग आग जलाकर बैठे रहे। कोई कागज़ जला रहा था तो कोई लकड़ी जलाकर बैठा था ताकि सर्दी से बचे रह सके। बाजार में आमतौर पर ज्यादा भीड़ नहीं है लेकिन ऊनी कपड़ों की दुकानों पर जरूर भीड़ रही और लोग खरीदारी करते रहे। कड़ाके की सिर्फ के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। स्थिति यह थी कि घरों के अंदर भी लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा था। सड़क पर ज्यादा दूर का दिखाई भी नहीं दे रहा था। ठंडी हवा लगातार चलती रही और धूप में इतनी तेजी नहीं थी कि इस सर्दी से राहत दिला सके। शीत लहर जे चलते लोग घरों में ही दुबके रहे जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले। अन्यथा लोग घरों में ही बने रहे, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर सर्दी के बावजूद यात्रियों की भीड़ रही। ट्रेने कई कई घंटे देरी से चली और इसी कड़ाके की सर्दी में यात्रियों को रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को घण्टों प्लेटफार्म पर बैठकर कड़ाके की ठंड और गलन से परेशान होना पड़ा। ट्रेनें घण्टों विलम्ब से आने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम होते ही एक बार सर्दी और तेज हो गई, जिसके कारण परेशानी बढ़ गई।।शाम के बाद ही सड़कों के किनारे कई स्थानों पर लोग आग जलाकर बैठ गए ताकि सर्दी से किसी तरह राहत मिले। शहर में अभी तक कुछ ही स्थानों पर अलाव जल रहे हैं। प्रमुख चौराहों पर अलाव नजर नहीं आ रहे जिससे लोग कुछ देर रुक कर वहां राहत पा सके। सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते लोग।
