2 करोड़ से प्राचीन हनुमान मंदिर की बढ़ेगी दिव्यता
फोटो परिचय ।जानकारी देते नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा
दिबियापुर। गुजरते साल में शासन ने नगर पंचायत दिबियापुर को एक और बड़ी सौगात दी है। नगर पंचायत के अंतर्गत औरैया रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की दिव्यता भव्यता बढ़ाने के लिए शासन ने करीब 2 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इससे मंदिर परिसर में एक बड़ा सत्संग हॉल, लाइब्रेरी आदि के निर्माण के साथ, फ्लोरिंग, प्रकाश व्यवस्था व अन्य सुधार कार्य कराए जाएंगे।
शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि शासन के नगर विकास विभाग ने वंदन योजना के अंतर्गत ककराही पुलिया के निकट स्थित उक्त प्राचीन हनुमान मंदिर में विभिन्न निर्माण कार्यों एवं सुविधाओं के विकास के लिए एक करोड़ 98 लाख 40 हजार रुपए की धनराशि के खर्च को वित्तीय स्वीकृति दी है। नगर पंचायत में मंदिर परिसर के कायाकल्प के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की है। स्वीकृत योजना से नए वर्ष में काम शुरू करा कर 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में एक बड़ी दि्मंजिला इमारत का निर्माण होगा। इसके ग्राउंड तल पर सत्संग व विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बरामदे के साथ एक बड़े सत्संग हॉल का निर्माण होगा जबकि पहली मंजिल पर पुस्तकालय वाचनालय के साथ मंदिर की व्यवस्था से जुड़ी सुविधाओं के लिए अन्य कक्ष बनाए जाएंगे। पूरे परिसर में लेवलिंग ,फर्श (फ्लोरिंग), जल निकासी, सिटिंग अरेंजमेंट, लाइटिंग आदि के काम भी कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे जन आस्था के बड़े केंद्र नगर के इस प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में होने वाले धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों में व्यवस्थाएं बेहतर हो सकेंगी। बतादें कि नगर पंचायत ने मंदिर परिसर में कुछ समय पहले पुजारी आवास, शौचालय, नाली आदि का निर्माण भी कराया है। मंदिर परिसर में ओपन जिम की भी स्थापना की गई है, इससे यहां सुबह शाम लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहती है।
नगर विकास विभाग के इन सभी योजनाओं की स्वीकृति के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने माननीय मुख्यमंत्री, माननीय नगर विकास मंत्री, भाजपा के नेतृत्व, माननीय सांसद गीता शाक्य, माननीय विधायक गुड़िया कठेरिया, एवं जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी जी का विशेष रूप से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
