
इटावा। हज़रत भोलन शाह सैय्यद बाबा का बड़े ही अदवों अदाब एवं शानो शौकत के साथ उर्स सम्पन्न हो गया,उर्स में आस पास जिलों से भी श्रद्धालुजन एकत्रित हुए।
हज़रत भौलन शाह बाबा का उर्स मुबारक की कुल शरीफ की महफिल हुई , जिसमें काफी तादाद में अकीदत मंदो ने शिरकत की। मौलाना कमालउद्दीन अशराफी इमाम ईदगाह , मौलाना जाहिद रजा, मौलाना सराफत अशरफी , मौलाना फुरकान रज़ा ,मौलाना इरफान चिश्ती , हाफ़िज़ कारी मौलाना फैजान अहमद चिश्ती,हाफिज सरफराज कादरी इमाम मस्जिद शेख़ जलाल, हाफिज कारी उमर बरकाती , हाफिज मोहम्मद अहमद अकबरी, हाफिज आकिब चिश्ती ,हाफिज कारी मौलाना फरहान बरकाती , हाफिज शाहवाज अनबर ,नदीम अहमद एड कमाल चिश्ती ,ने सामूहिक रूप से मुल्क में अमन-चैन कायम रहे, हमारा देश भारत खूब तरक्की करे मुल्क में अमन शांति के साथ उन्नति और प्रगति की हाथ उठाकर मांगी गई दुआ।उर्स में लंगर और तबर्रूक की व्यवस्था व देखभाल एवं विशेष रूप से हिस्सा लिया इसमें अब्दुल हन्नान मंसूरी, चांद मंसूरी, गुफरान मंसूरी, आदि परिजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उर्स मुबारक महफिल का संचालन मशहूर शायर इंतखाफ आलम रौनक इटावी ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना कमालुद्दीन अशरफी इमाम ईदगाह इटावा ने की। उर्स मुबारक मौके पर क़ौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक एवं सियासी अखाड़ा संपादक खादिम अब्बास, पंजाब केसरी ब्यूरो चीफ मसूद तैमूरी, इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष पत्रकार मोहम्मद आमीन भाई, इंतजार खान, एडवोकेट अजहरुद्दीन, आदि लोगों की उपस्थित उल्लेखनीय रही। उर्स में आए हुए जायरीनों का चांद मंसूरी, कमाल चिश्ती, शाहरुख बकाई, गुफरान बकाई ने साफ़ा पहनाकर सभी का तहेदिल से इस्तकबाल किया।
