ग्राम पंचायत सिम्हारा में वितरण किये गए गर्म कपड़े
करंट विजन संवाददाता
फफूंद (औरैया) । ब्लॉक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत सिम्हारा में गरीबों और जरूरतमंदों को सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से कंबल,जैकेट व स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। गर्म कपड़े पाकर गरीब और असहाय लोगों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। रविवार को ग्राम पंचायत सिम्हारा के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग्यनगर की ब्लॉक प्रमुख रेशमा दोहरे के पति धीरेन्द्र दोहरे और ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने ग्राम पंचायत के दो सौ से अधिक गरीब व असहाय लोगों को कंबल, स्वेटर और जैकेट वितरित किए। ठंड के मौसम में मिले इस सहयोग से जरूरतमंदों को काफी राहत मिली।इस दौरान धीरेन्द्र दोहरे ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों की मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व है। कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो इसी उद्देश्य से यह वितरण किया गया है। आगे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर गरीबों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
