इटावा। भरथना तहसीलदार दिलीप सिंह ने क्षेत्र के पूर्व सभासद निहलुद्दीन के साथ बीती रात्रि नगर पालिका परिषद द्वारा रेलवे परिसर में अस्थाई संचालित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण की गया,जिसमें बिस्तर की चादरें गन्दी समेत आस पास गन्दगी मिली। उन्होंने रैन बसेरा में तैनात कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरा में गन्दी नहीं होनी चाहिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।बिस्तर की गन्दी चादर पर पूर्व सभासद ने तहसीलदार को बताया किसी मुसाफिर द्वारा चादर पर दबाई फैल जाने के कारण चादर पर गन्दी हुई है,प्रति दिन चादरें बदलने के क्रम में चादर बदली जाना सुनिश्चित है। तहसीलदार दिलीप सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि रैन बसेरा में ठहरने वाले मुसाफिरों के जल पान के लिए चना बिस्किट रखा जाए। तहसीलदार श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन से अधिक ठहरे सभी मुसाफिरों से उनका हाल चाल पूछा और किसी अव्यवस्था की जानकारी की जिसपर मुसाफिरों ने रैन बसेरा और कर्मचारी की सराहना की। रैन बसेरे का निरीक्षण करते तहसीलदार दिलीप सिंह।
तहसीलदार ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण गंदगी देख हुए नाराज
