इटावा। शासन प्रशासन के निर्देश पर भरथना नगर पालिका परिषद द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में टेंट लगाकर संचालित किए गए अस्थाई रैन बसेरा के निरीक्षण में मिली गंदगी और दुर्दशा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर भरथना तहसीलदार दिलीप सिंह ने टेंट युक्त रैन बसेरा को निरस्त कर दिया है,जिसपर पालिका प्रशासन ने स्टेशन के सामने बने पक्के भवन आर.के,होटल में शिप्ट कराया गया है।
साथ ही तहसीलदार श्री सिंह के निर्देश पर पूर्व की खामियों को दूर करते हुए नए बिस्तर,चादर और साफ खोल युक्त रजाइयों की व्यवस्था के साथ रैन बसेरा में ठहरने वाले भूखे प्यासों के लिए चना गुड और बिस्किट की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। तहसीलदार श्री सिंह ने पक्के भवन में शिप्ट किए गए रैन बसेरा का के साथ पालिका प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में जलाए गए अलाव का भी निरीक्षण किया गया। पक्के भवन युक्त रैन बसेरा के निरीक्षण में तहसीलदार दिलीप सिंह ने तैनात पालिका कर्मी को निर्देश दिए हैं कि रैन बसेरा में मुसाफिरों को जमीन पर लिटाने की बजाए मुसाफिरों को इटावा की तरह चारपाई, तख्त,पलंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बीते दिन टेंट में संचालित रैन बसेरा का तहसीलदार दिलीप सिंह द्वारा किया गया निरीक्षण की खबर मीडिया में प्रमुखता से प्रसारित होने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर टेंट में संचालित रैन बसेरा को आगामी समय में संभावित बरसात आदि पड़ने वाली अधिक सर्दी को ध्यान में रखते हुए टेंट युक्त रैन बसेरा को निरस्त किया गया है और पक्के भवन में शिप्ट कराया गया है। निरीक्षण के दौरान पूर्व सभासद निहालुद्दीन, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया के अलावा तहसील कर्मी मौजूद रहे। रैन बसेरा और अलाव का निरीक्षण करते तहसीलदार।
शीतलहर और कड़ाके की सर्दी में रैन बसेरा और अलाव का तहसीलदार ने किया निरीक्षण
