शिक्षक शमसुद्दीन क़ो मिलेगा शिक्षा श्री अवार्ड

इटावा। जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम मलाजनी में स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के सेवा निवृत शिक्षक शमसुद्दीन सईदी शम्स क़ो शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलबधियों, सराहनीय, उल्लेखनीय नवाचार कार्यों के लिए शिक्षा श्री अवार्ड 2026 से सम्मानित किया जायगा! यह पुरस्कार उन्हें आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस के एक दिन पूर्व 11 जनवरी 2026 रविवार क़ो ए शेफील्ड स्कूल पीराने कलियर रुड़की हरिद्वार उत्तराखण्ड में पंचम शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह मे प्रदान किया जायगा। इससे पूर्व भी वह अनेको अवार्ड देश तथा विदेशों से प्राप्त कर जिले का नाम रौशन कर चुके है शिक्षा जगत उनपर गर्व करता है। शमसुद्दीन सईदी शम्स की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के अनेकों शिक्षक शिक्षिकाओं सहित उनके शुभ चिंतकों तथा शिक्षा जगत से जुड़े अनेको महानुभावो, छात्र छात्राओं, मित्रो तथा परिवार के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। शिक्षक शमसुद्दीन सईदी शम्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *