इटावा। प्रदर्शनी महोत्सव द्वारा आयोजित स्नूकर प्रतियोगिता में शहर के पोस्ती खाना निवासी जमाल मंसूरी के पुत्र शाहरुख रईस ने सीनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्नूकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने फाइनल में शुभम सागर को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया! स्नूकर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में 32 से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। शाहरुख रईस शिक्षण संस्था संत विवेकानन्द में विज्ञान के शिक्षक है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर संस्था के शिक्षकों के साथ प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनन्द ने शाहरुख को बधाई देकर उनकी हौसला अफजाई की। मेडल के साथ शिक्षक शाहरुख रईस।
शिक्षक शाहरुख रईस ने जीता स्नूकर प्रतियोगिता का खिताब
