ज्ञान स्थली में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई

इटावा। भरथना कस्बे के मोहल्ला शुक्लागंज स्थित ज्ञान स्थली स्कूल में स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रेरक विचारों का सामूहिक पाठ किया गया। कक्षा 12 के छात्र प्रभांश ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में स्वामी विवेकानंद के संदेश “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के भाव के साथ आगे बढ़ना चाहिए।कक्षा 10 के छात्र आयुष कुमार ने शिकागो धर्मसभा में दिए गए स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक भाषण का उल्लेख करते हुए भारतीय संस्कृति और वेदांत दर्शन की विश्वव्यापी पहचान पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से समाज और देश के उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान किया। दोनों छात्रों के भाषणों पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मनोज सिंह सेंगर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति के प्रतीक थे। उनका जीवन हमें दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र कुमार, हाउस इंचार्ज नीतू सिंह सहित समस्त शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक आयोजनों को नियमित रूप से कराने की बात कही। कार्यक्रम प्रस्तूत करते छात्र छात्राएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *