एसएमजीआई में वायु प्रदूषण पर हुआ सेमिनार का आयोजन
शावेज़ नक़वी
इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, इटावा में आज बुधवार को वायु प्रदूषण युवा पीढ़ी के लिए बड़ी चुनौती विषय पर सेमिनार कालेज के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभांरभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुई तत्पश्चात डायरेक्टर डॉ. उमाशंकर शर्मा एवं उनके सहयोगी स्टाफ ने प्रोफेसर डॉ सूर्यकान्त का माल्यार्पण और बुके देकर स्वागत किया। मुख्य वक्ता के रूप में विश्व के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शुमार भारत के जाने माने फेंफड़ों के विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. सूर्यकान्त, प्रोफेसर एंड हेड रेस्पिरेट्री मेडिसिन डिपार्टमेंट, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू लखनऊ डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि वायु प्रदूषण युवा पीढ़ी के लिए बहुत हानिकारक है, जिससे कुपोषण, मोटापा और विकास अवरोध (स्टंटिंग) जैसी गंभीर स्थितिया उत्पन्न होती हैं। साथ ही गर्भवती महिलाओं में गर्भ के अंदर पल रहे शिशु के विकास का रुक जाना तथा जन्मजात बीमारिया और संक्रमण जैसी गंभीर समस्याए वायु प्रदूषण से ही होती हैं। उन्होंने कहा कि खुले में कचरा जलाना,औद्योगिक धुआं, निर्माण कार्यों से निकलने वाली धूल, वाहन का धुंआ, घरों में लकड़ी या कोयला जलाना आदि प्रमुख कारण हैं। व्याख्यान के उपरान्त उन्होंने मदन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ विकास यादव से भी मदन हॉस्पिटल में जाकर शिष्टाचार मुलाकात की। एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने प्रोफेसर डॉ सूर्यकान्त का कॉलेज आगमन और छात्र छात्राओं के ज्ञानवर्धन के लिए दिए गए महत्वपूर्ण व्याख्यान के लिए आभार प्रकट किया। अंत में डायरेक्टर डॉ. उमाशंकर शर्मा ने कहा कि डॉ सूर्यकांत के महत्वपूर्ण सुझावों से हम सभी को वायु प्रदूषण को कम करने एवं सतत अनुसंधान की दिशा में सदैव कार्य करने की प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने एवं विशेष अवसरों पर वृक्षारोपण करने के साथ किसी भी प्रकार के व्यसन से दूर रहने की सामूहिक शपथ के साथ सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम का संचालन छात्र ऋषभ ने किया। इस अवसर पर संस्था ओशन के महासचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ. आशीष त्रिपाठी एवं डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर डॉ. पीयूष दीक्षित भी उपस्थित रहे।
– सेमीनार में मौजूद डा. सूर्यकांत व अन्य।
