फतेहपुर।जनपद फतेहपुर में भावना दिव्यांग स्कूल में दिव्यांग बच्चों द्वारा पच्चीस व
र्षों की सतत सफलता के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों की उपलब्धियों को सराहा गया और उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी श्री वीर सिंह एवं उनकी पत्नी श्रीमती सरिता सिंह ने विशेष रूप से सहभागिता की। उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया और विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।इस अवसर पर जनपद के अनेक समाजसेवी, जिला दिव्यांग अधिकारी श्रीमती प्रगति मिश्रा, तथा दिव्यांग स्कूल एवं NGO की संरक्षिका श्रीमती भावना की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा।दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया, जिसकी सभी अतिथियों और नागरिकों ने हृदय से सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि भावना दिव्यांग स्कूल पिछले 25 वर्षों से दिव्यांग बच्चों को शिक्षा, आत्मविश्वास और सम्मान के साथ समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रहा है।कार्यक्रम के अंत में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
