फोटो परिचय। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का स्वागत करते डा कप्तान सिंह
दिबियापुर।समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव का औरैया के ककोर में भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। शिवपाल यादव कानपुर देहात जाते समय ककोर पहुंचे थे। यहां डॉ. जसवंत सिंह धनगर और डॉ. कप्तान सिंह के क्लीनिक पर उनका स्वागत किया गया।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठित रहें और पार्टी के लिए जुट जाएं, ताकि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके। उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार में ही सभी वर्गों का भला है, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार में सभी वर्ग दुखी हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में खुशहाली तभी आएगी जब सपा सरकार बनेगी।इस अवसर पर डॉ. कप्तान सिंह पाल ने शिवपाल यादव का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, संजीव धनगर, धर्मेंद्र यादव, उदयवीर सिंह यादव, हिमांशु, सीपू सविता, शीबू पाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
