करंट विज़न – शावेज़ नक़वी
इटावा। प्रदर्शनी पंडाल में मिस्टर, मिस एवं मिसेज इटावा फ्रेशर प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं मिस्टर इटावा सौम्या तथा मिस इटावा का ख़िताब अर्शिता ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें संयोजक व निर्णायको द्वारा सम्मानित किया गया। शहर के पुराना आगरा रोड स्थित होटल देव कृष्णा में आयोजित सम्मान समारोह में मिस्टर इटावा रहे सौम्य जबकि द्वितीय स्थान पर समय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तौफीक को सम्मानित किया गया। इसी के साथ मिस इटावा का खिताब अपने नाम करने वाली अर्शिता व द्वितीय रितिका एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालीं सेजल को भी ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ मिसेज इटावा सीमा व द्वितीय स्थान पर भावना एवं तृतीय स्थान कशिश ने प्राप्त किया। वहीं प्रतियोगिता के अन्य वर्ग में मिस्टर परफेक्ट सैम, स्टार आफ द नाईट आशिफ जबकि महिला श्रृंखला में साइन आफ नाइट अर्चना सिंह, स्टार आफ द नाईट दीपशिखा एवं मिस परफेक्ट दिव्या को प्रतियोगिता की निर्णायक दीप्ती जोशी व रश्मि यादव के साथ संयोजक दीपिका गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियो को ट्राफी, मेडल, प्रमाण पत्र देने के साथ साथ ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं कार्यक्रम की शुरुआत वैशाली के क्लासिकल डांस के साथ हुई थी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। पंडाल में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया था। संयोजक दीपिका गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा महोत्सव में प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें जनपद के बच्चों में छिपी प्रतिभा को एक मंच दिया जाता है, इतना ही नहीं हमारा प्रयास रहता है कि हर वर्ष इस तरह के आयोजन हो जिससे बच्चों का मनोबल बढेगा। गार्गी गुप्ता, दीपाली, सैंडी, ख़ुशी, नौशीन, इक़रा, फरमान एवं अदनान, लवकुश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इटावा की मिसेज बनीं अक्षिता प्रमाण पत्र लिए।
