सैफई पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 11 सदस्य किये गिरफ्तार

इटावा। थाना सैफई पुलिस ने मुचेहरा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया। प्रभारी थाना सैफई भूपेन्द्र सिंह राठी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत मुचेहरा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की चोरी की तीन मोटर साइकिल पर 6 व्यक्ति सवार होकर पीजीआई से मुचेहरा वाले रोड की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना सैफई पुलिस टीम सघन चैकिंग करने लगी इसी दौरान तीन मोटर साइकिल आती दिखायी दी जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 6 व्यक्तियों को 3 चोरी की मोटर साइकिल सहित मुचेहरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियो की तलाशी ली गयी तो सोनू यादव के कब्जे से एक तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस, गुलशन उर्फ गुल्ला के कब्जे से अवैध छुरा तथा दीपक यादव के कब्जे से अवैध छुरा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम सोनू यादव पुत्र इन्द्र पाल सिंह उर्फ करन सिंह निवासी नगला अतिराम थाना करहल मैनपुरी, गुलशन उर्फ गुल्ला पुत्र रामनिवास यादव निवासी ग्राम खिरौगी थाना कुर्रा मैनपुरी हाल पता जैन इन्टर कालेज के सामने करहल मैनपुरी, दीपक यादव उर्फ छोटू पुत्र हरिओम सिंह यादव निवासी टीकराहार थाना कुर्रा मैनपुरी, नवनीत यादव पुत्र अजयपाल यादव उर्फ भोले निवासी टीकराहार थाना कुर्रा मैनपुरी, अंकित पुत्र रामबरन सिंह निवासी चौबेपुर थाना सैफई इटावा, अभिषेक यादव उर्फ गोलू पुत्र सर्वेश सिंह निवासी चौबेपुर सैफई इटावा, शीबू मंसूरी पुत्र कमरूद्दीन निवासी तुलसीपुर सैफई इटावा, हिमांशू यादव पुत्र सुखदेव सिंह निवासी नगला खुशाल थाना करहल मैनपुरी हाल पता किशनी चौराहा सपा कार्यालय के सामने करहल मैनपुरी,अनुज यादव पुत्र अनिल यादव निवासी खिरोगी कुर्रा मैनपुरी, मंजेश कठेरिया पुत्र सुबोध सिंह निवासी टिकराहार कुर्रा मैनपुरी, राधाकृष्ण यादव उर्फ सोनू पुत्र कुवर बहादुर सिंह निवासी टिकराहार कुर्रा मैनपुरी बताया। बरामद मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने साथियों के साथ मिलकर सैफई पीजीआई एवं अन्य जनपदों से रैकी करके मोटर साइकिल की चोरी करते हैं तथा मोटरसाइकिल स्पलैण्डर प्लस यूपी 76 ए एल 5366 के सम्बन्ध में बताया कि यह मोटर साइकिल 29 दिसम्बर को पीजीआई गेट सैफई से चोरी की थी। पल्सर व एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में बताया कि इन्ही मोटरसाइकिलों से हम लोग रेकी करते हैं और मौका मिलते ही मोटरसाइकिल चोरी कर लेते हैं और बताया कि हम लोगों ने पूर्व में चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को सैफई रेलवे स्टेशन के पास बने एक कमरे में छुपा रखा है जहां हमारे अन्य पांच साथी मोटरसाइकिल के पुर्जे खोलकर एक दूसरी मोटरसाइकिलों में बदल रहे हैं। आरोपियों की निशानदेही के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पांच अन्य आरोपियों एवं चोरी की गयी कुल दस मोटर साइकिल तथा एक मोटर साइकिल का इन्जन बरामद किया गया। पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए वाहन चोर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *