सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

एसएमजीआई ने उद्घाटन मैच में लखनऊ को दी शिकस्त

करंट विज़न – शावेज़ नक़वी

इटावा। जनपद प्रर्दशनी के तत्वावधान में जीआईसी मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया।
पहला मैच एसएमजीआई और लखनऊ की टीम के मध्य हुआ जिसमे एसएमजीआई ने जीत हासिल की। कार्यक्रम संयोजक इटावा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया का शाल, माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नुमाइश कमेटी के जनरल सेक्रेटरी एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव और जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेन्द सिंह चौहान का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया। जनपद प्रदर्शनी के तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट संयोजक ईसीए अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में ऑल इंडिया की 12 टीमें प्रतिभाग़ करेगी जिसमें इटावा की यूथ क्रिकेट अकादमी, एसमजीआई क्रिकेट क्लब और ऑल इंडिया की कानपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, नोएडा, दिल्ली, प्रयागराज, फिरोजाबाद, लखनऊ की टीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता टीम को 51 हजार की नगद धनराशि दी जाएगी साथ ही मैन ऑफ द सीरीज में 11 हजार की धनराशि और बेस्ट बॉलर को 51 सौ की नगद धनराशि दी जाएगी। साथ ही अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिये जाएगे। उद्घाटन के दौरान व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित, इरशाद मेव, कामिल कुरैशी, हाजी शेख आफताब, रियाज अब्बासी, सुनील कुशवाहा, धर्मेन्द्र यादव, आफताब, शंशाक पाठक, गुलजार अहमद गामा, चित्रा परिहार, श्याम चौधरी सहित आयोजक मंडल के लोग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया को सम्मानित करते सर्वेश चौहान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *