करंट विजन संवाददाता
फफूंद (औरैया) । फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ब्लॉक भाग्यनगर के गेट पर एक तेज रफ्तार डिजायर कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । आनन फानन में लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम केशमपुर निवासी चंद्र प्रकाश पाल शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे किसी कार्यवश भाग्यनगर ब्लॉक कार्यालय आए थे। जैसे ही वह अपनी बाइक लेकर ब्लॉक के मुख्य गेट से बाहर निकले तभी दिबियापुर की दिशा से आ रही एक अनियंत्रित डिजायर कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चंद्र प्रकाश सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। हादसे की आवाज सुनकर ब्लॉक परिसर में मौजूद कर्मचारी और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल चंद्र प्रकाश को आनन-फानन में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें उच्च केंद्र (हायर सेंटर) के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को बेहतर इलाज के लिए कानपुर ले गए हैं। घटना के बाद आरोपी कार चालक अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
