- पोर्टल पर जल संरक्षण संरचनाओं का विवरण अपलोड करने के निर्देश
फतेहपुर।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में “जल संचयन जन भागीदारी 2.0” अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में “जल संचयन जन भागीदारी 2.0” पोर्टल पर आर्टिफिशियल रिचार्ज एवं जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न संरचनाओं का विवरण समयबद्ध रूप से अपलोड किए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने जल संरक्षण को प्राथमिकता बताते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी जल संरक्षण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा अधिक से अधिक जन सहभागिता के माध्यम से इस अभियान को प्रभावी बनाया जाए।
बैठक के दौरान जल संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और संबंधित अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता बनाए रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि जल संरक्षण एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें प्रशासन के साथ-साथ आमजन की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
