Etawah. एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन स्थित सभागार मे मिशन शक्ति से संबंधित समीक्षा व प्रशिक्षण बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए।
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार मे मिशन शक्ति अभियान से संबंधित समीक्षा, प्रशिक्षण बैठक के दौरान समस्त मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी, महिला बीट आरक्षी एवं उपस्थित पुलिसकर्मियों को मिशन शक्ति अभियान से संबंधित प्रशिक्षण वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखायी गई तथा तदोपरान्त उपस्थित पुलिस कर्मियों से क्रॉस क्वेश्चन किए गए। साथ ही मिशन शक्ति एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए मिशन शक्ति एवं योजनाओं से संबंधित बुकलेट/सामग्री को पढ़ाकर समझाया गया तथा महिला बीट आरक्षी/, प्रभारी के कर्तव्यों, कार्य गुणवत्ता एवं उनके अनुभव के संबंध में प्रश्न–उत्तर किए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारीगण, पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति से संबंधित समीक्षा व प्रशिक्षण बैठक में मौजूद एसएसपी।
