फतेहपुर।एसपी फतेहपुर के निर्देशन में थाना चांदपुर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से की गई।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पहले से अभियोग पंजीकृत था और वह काफी समय से फरार चल रहा था। थाना चांदपुर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।
थाना चांदपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार एसपी फतेहपुर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
