
इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन, नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी लाइन के पर्यवेक्षण में थाना एएचटी प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र ने पुलिस टीम के साथ अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति उन्मूलन एवं बालश्रम उन्मूलन जन-जागरूकता अभियान चलाया।
पुलिस ने अभियान के अंतर्गत कस्बा क्षेत्र की दुकानों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं ऑटो मोबाइल वर्कशॉप आदि स्थलों पर चेकिंग करते हुए बचपन बचाओ, शिक्षा दिलाओ, पढ़ेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत का संदेश देते हुए पम्पलेट/पोस्टर चस्पा कर आमजन को बालश्रम के प्रति जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान 7 बच्चों से बालश्रम कराते हुए नियोजक पाए गए, जिन्हें नोटिस तामील कर चेतावनी दी गयी कि भविष्य में बालश्रम कराते पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। अभियान के दौरान आमजन को जागरूक करते हुए बताया गया कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें तथा यदि किसी होटल, ढाबा, दुकान या अन्य स्थान पर बालश्रम होता दिखाई दे तो तत्काल पुलिस या चाइल्डलाइन पर सूचना दें।थाना एएचटी टीम द्वारा दुकानदारों व आमजन को अवगत कराया गया कि बालश्रम एक दण्डनीय अपराध है, पुनः बच्चों से कार्य कराते पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
फोटो 04- जांच पड़ताल करती पुलिस।
