पुलिस ने शातिर चोर, बाल अपचारी को पकड़ा:

कब्जे से 3 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा

दिबियापुर। पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर चोर और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर कुल तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देश पर की गई।गुरुवार रात करीब 3:30 बजे कंप्रेसर बंबा चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान विशाल राजपूत और एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया। उनके पास से चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल भी चोरी की मिली। पूछताछ के बाद, उनकी निशानदेही पर कैनाल रोड स्थित चर्च के पास झाड़ियों से चोरी की बजाज पल्सर और एचएफ-डीलक्स मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस मामले में मंगलवार को पीड़ित सोनिक पुत्र स्व. रामबाबू निवासी उमरी चौराहा, सहायल रोड, दिबियापुर की तहरीर पर थाना दिबियापुर में धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर घटनाओं के शीघ्र अनावरण के क्रम में, 14 जनवरी को भी दिबियापुर पुलिस टीम ने कंचौसी मार्ग पर विझाई पुल के पास से शिवम पाल (पुलिस मुठभेड़ में घायल) और हर्ष कुमार को चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। अभियुक्त विशाल राजपूत ने पूछताछ में बताया कि डिस्कवर मोटरसाइकिल उसके पिता की है। उसने 2 जनवरी को इसी मोटरसाइकिल का उपयोग कर अपने साथियों शिवम पाल, हर्ष और बाल अपचारी के साथ मिलकर केके पुरम मोहल्ले से दो मोटरसाइकिलें स्प्लेंडर और एचएफ डिलक्स – चोरीकी थीं। विशाल ने यह भी बताया कि 14 दिसंबर को उन्होंने औरैया के ब्रह्मनगर से एक पल्सर मोटरसाइकिल चोरी की थी। इस पल्सर मोटरसाइकिल को उन्होंने एचएफ डिलक्स के साथ कैनाल रोड स्थित चर्च के पास झाड़ियों में छिपा दिया था और उसे वापस लेने आए थे। पूछताछ और बरामदगी के आधार पर, उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) की बढ़ोतरी की गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना दिबियापुर के प्रभारी निरीक्षक रुद्र नारायण त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अरविंद अग्रवाल और उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *