इटावा। थाना बकेवर पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हिस्ट्रीशीटर वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष बकेवर विपिन मलिक पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत सुनवर्षा अण्डरपास के निकट संन्दिग्ध लोगों व वाहनो की चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान बरोख की तरफ से कार तेज गति से आती दिखायी दी। उक्त कार को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो कार सवार आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया तथा भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को देते हुये कार का पीछा गया। उरैन गांव के पास निवाडी से लुधियानी जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्वयं को पुलिस टीमों से घिरता देख कार सवार आरोपी द्वारा पुन: पुलिस टीम पर फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमे एक गोली आरोपी प्रवीन उर्फ मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार पुत्र रणवीर सिंह के दाहिने पैर में लगी जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में एक फैक्ट्री मेड रायफल, चार खोखा कारतूस तथा 6 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त हुंडई एक्सेंट कार को धारा 207 एमवीएक्ट के तहत सीज कर दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीन उर्फ मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध लूट, डकैती, चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न गंभीर प्रकृति के कुल 24 अभियोग विभिन्न जनपदों में पंजीकृत हैं। मुठभेड़ में घायल आरोपी को ले जाती पुलिस।
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
