पुलिस ने धोखाधड़ी कर साइबर फ्राड करने वाले चार आरोपी किये गिरफ्तार

इटावा। थाना जसवंतनगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हनुमन्तखेडा से धोखाधड़ी कर फर्जी सिम व बैंक में खाते खुलवाकर साइबर फ्राड करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों व फर्जी सिमकार्ड सत्यापन की रोकथाम एवं वांछित, वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष जसवंतनगर कमल भाटी पुलिस टीम के साथ जमुनाबाग पर चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ दिन पूर्व ग्राम कुरसैना एवं हनुमंत खेडा के लोगों के साथ धोखाधडी करके एयरटेल, बोडाफोन कंम्पनी के पीओएस एजेन्टों द्वारा फर्जी सिम कार्ड व उनके आधार कार्ड व अंगूठे के निशान लेकर तथा मोबाइल नम्बरों का प्रयोग करके नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के तहत पेमेंट बैंक में खाते खुलवाकर धोखाधड़ी करने वाले। आरोपी ग्राम हनुमन्त खेडा में मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये जसवंतनगर पुलिस ने मौके से चार आरोपियों शिशुपाल सिंह उर्फ अनिल पुत्र राकेश कुमार निवासी हनुमन्त खेडा जसवंतनगर, हिमांशु पुत्र रामरूप निवासी विजयनगर फ्रेण्डस कॉलोनी इटावा, विमलेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी लुधपुरा जसवन्तनगर, संजीव कुमार राठौर पुत्र राज बहादुर निवासी लुधपुरा जसवन्तनगर को 73 फर्जी सिम कार्ड सहित ग्राम हनुमन्तखेडा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से वोडाफोन के 50 व एयरटेल के 23 फर्जी सिमकार्ड सहित कुल 73 फर्जी सिम कार्ड बरामद किये। कड़ाई से पूछताछ करने पर शिशुपाल उर्फ अनिल द्वारा बताया गया कि मैं और मेरे साथी सुनील उर्फ डम्पली व मोनू पुत्र चन्द्रपाल व अरूण पुत्र मलिखान द्वारा गांव के लोगों को बहला-फुसला कर उनकी आईडी पर सिम लेकर बैंक खाते खुलवाते हैं तथा हम लोगों द्वारा एजेन्टों हिमांशु पुत्र रामरूप, विमलेश कुमार पुत्र विनोद कुमार, संजीव कुमार राठौर पुत्र राजबहादुर के साथ मिलकर गांव के लोगों के आधार कार्ड व अंगूठे के निशान लेकर सिम एक्टिवेट करवाते हैं तथा उन एक्टिवेट सिम कार्डों से बैंक में खाते खुलवाते हैं तथा साइबर फ्राड करके लाभ अर्जित करते हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *