इटावा। बकेवर उपखंड कार्यालय के अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा संचालित वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना के द्वितीय चरण के दूसरे दिन क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान 7 बिजली उपकेंद्रों पर शिविर आयोजित कर 34 बकायेदारों का पंजीकरण किया गया, जिससे कुल 5 लाख 38 हजार रुपये की वसूली की गई। यह कार्रवाई अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय धर्मेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर उपखंड अधिकारी बकेवर के नेतृत्व में हुई। शिविरों का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार की छूट योजना का लाभ अधिक से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है, जिसके अंतर्गत बकाया विद्युत बिलों पर ब्याज राशि में छूट प्रदान की जा रही है। ओटीएस शिविर लखना, बकेवर प्रथम, बकेवर द्वितीय, महेवा, ढकाताल, निबाड़ीकला एवं बहादुरपुर घार स्थित बिजली उपकेंद्रों पर अवर अभियंताओं द्वारा लगाए गए। अभियान में उपखंड अधिकारी संत कुमार, अवर अभियंता आशीष कुमार श्रीवास्तव, रामसेवक, नरदेव सिंह गौतम एवं मनोज कुमार गुप्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे। उपखंड अधिकारी संत कुमार अपनी लाइनमैन एवं टीजीटू टीमों के साथ घर-घर जाकर बकायेदारों से संपर्क कर ओटीएस पंजीकरण कराने और छूट का लाभ उठाने की अपील कर रहे हैं। वहीं उपखंड कार्यालय के सहायक शिवकुमार एवं प्रवीन कुमार का भी अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके साथ ही विद्युत सखी के रूप में सोनी व संध्या देवी गांव-गांव जाकर उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने और ओटीएस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने के लिए जागरूक कर रही हैं। चेकिंग करते बिजली विभाग कर्मी।
ओटीएस योजना 34 बकायेदारों से 5.38 लाख की वसूली
