अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कवि सम्मेलन, मंत्री रामकेश निषाद ने किया भावपूर्ण स्मरण अटल जी के राष्ट्रप्रथम विचारों को बताया प्रेरणास्रोत

फतेहपुर।पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के मुत्तौर में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद रहे।मंत्री रामकेश निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल भारतीय जनता पार्टी के नहीं, बल्कि पूरे देश के सर्वमान्य नेता थे। उन्होंने कहा कि आज भारत को विश्व मंच पर जो सम्मान और पहचान मिली है, उसके पीछे अटल जी के राष्ट्रप्रथम, लोकतांत्रिक और समावेशी विचार प्रमुख कारण रहे हैं। कवि सम्मेलन के दौरान कवियों ने अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्रभक्ति पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक विकास गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक सुधीर मिश्रा, चिदानंद शुक्ला, संजय सिंह हांडा, अरिमर्दन सिंह, सत्यम सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन अटल जी के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *