तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत सड़क पार करते समय हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

फतेहपुर। बिन्दकी जाफरगंज थाना क्षेत्र के बारा–मऊदेव रोड पर शनिवार को तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।जानकारी के अनुसार बारा गांव निवासी कुशमा देवी (65) पत्नी सरजू प्रसाद अपने पति को खाना देने नलकूप जा रही थीं। इसी दौरान दुग्ध कलेक्शन कर लौट रही तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पार कर रही वृद्धा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे पति सरजू प्रसाद पत्नी का शव देख बेसुध हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ग्रामीणों के अनुसार पिकअप चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर चालक की तलाश में जुटी है।
बताया गया कि मृतका के तीन बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। घर में बुजुर्ग दंपती ही रहते थे, जिससे घटना के बाद परिवार की स्थिति और भी दयनीय हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *