ज्ञानस्थली स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

इटावा। ज्ञानस्थली विद्यालय करवा खेड़ा में राष्ट्रीय युवा दिवस हर्ष के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्रार्थना सभा के पश्चात ज्ञानस्थली विद्यालय समिति के चेयरमैन शिवप्रसाद यादव ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पहार किया।
चेयरमैन शिवप्रसाद यादव ने शीतकालीन अवकाश के चलते विद्यालय के सभी युवा छात्र-छात्राओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई दी और राष्ट्र के सभी युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ‘नींव’ होते हैं। इसी युवा शक्ति को समर्पित राष्ट्रीय युवा दिवस या नेशनल यूथ डे स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल मनाया जाता है। यह दिन भारत की युवा शक्ति को समर्पित है। यह दिन युवाओं को उनके विचारों और ऊर्जा को देश के विकास में लगाने के लिए प्रेरित करता है। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हम संकल्प लें कि हम अपने जीवन को एक उद्देश्य के साथ जीएंगे, अपने भीतर छिपी शक्ति और विवेक को पहचानेंगे, अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत करेंगे तथा अपनी ऊर्जा से समाज और देश की उन्नति को संभव बनायेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हीरे को लगातार घिसने से उसमें और चमक आती है ठीक उसी प्रकार लगातार मेहनत करने से सफलता आपके कदम चूमती है। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति प्रमुख शिवमंगल, खेल विभाग प्रमुख वासिफ खान, वित्त विभाग प्रमुख नीरज त्रिपाठी व विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *