स्वदेशी के संकल्प के साथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया ‘राष्ट्रीय युवा दिवस

 स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करते प्रबंधक गुरु नारायण अग्रवाल

दिबियापुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के पावन अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, विवेकानंद नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली गई ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक श्री गुरु नारायण अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार गुप्ता द्वारा स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रबंधक श्री गुरु नारायण अग्रवाल जी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी इस दौड़ में छात्र हाथों में तख्तियां लेकर “स्वदेशी अपनाना है, भारत को आत्मनिर्भर बनाना है” का संदेश दे रहे थे। सभागार में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता श्री तेज सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति का गौरव बढ़ाया था, आज के युवाओं को उनके पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र सेवा का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राजीव चतुर्वेदी ने स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग पर बल देते हुए आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने का आह्वान किया। शारीरिक प्रमुख श्री ऋषि ने बताया कि दौड़ के पश्चात विद्यालय प्रांगण में ‘सूर्य नमस्कार महायज्ञ’ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने सामूहिक योगाभ्यास कर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की शपथ ली। प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार गुप्ता जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त आचार्य परिवार एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *