जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के पोषण पर हुई विस्तृत समीक्षा
फतेहपुर।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ज़िला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद में संचालित पोषण योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं बच्चों को समय से पोषाहार उपलब्ध कराने पर विशेष ज़ोर दिया गया।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोषण ट्रैकर पर शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का पूरा लाभ समयबद्ध रूप से मिल सके। उन्होंने कहा कि पोषण कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, पोषाहार वितरण की स्थिति, बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति पोषण योजनाओं से वंचित न रहे।
