फतेहपुर।मलवां विकासखंड के रेवाड़ी चौराहा स्थित मैदान में आयोजित यूनिटी फ्रेंड्स क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला हाजीपुर एवं कोटिया (गुनीर) की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कोटिया के कप्तान अजय ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हाजीपुर टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 127 रन बनाए। हाजीपुर की ओर से अभि ने 21 गेंदों पर तेजतर्रार 45 रन की पारी खेली, जबकि अजय (26 रन) और सुरेश (14 रन) ने उपयोगी योगदान दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटिया टीम की शुरुआत सामान्य रही। कप्तान अजय 11 रन बनाकर आउट हो गए। शैलेश (27 रन) और संजय (41 रन) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। हाजीपुर की ओर से अभि ने गेंदबाजी में 5 विकेट झटककर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दारा सिंह पटेल द्वारा अभि को प्रदान किया गया। मैच के दौरान ग्राम प्रधान रवि मिश्रा, नमन, शिवम, हैप्पी, अंकित, सुमित सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
विधायक जय कुमार जैकी ने किया यूनिटी फ्रेंड्स क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ उद्घाटन मुकाबले में हाजीपुर ने कोटिया को दी मात
