महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिशन शक्ति टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

इटावा। जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत थाना ऊसराहार की महिला मिशन शक्ति टीम ने ग्राम भडरपुरा में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। मिशन शक्ति के पंपलेट वितरित कर उन्हें विभिन्न आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों, साइबर अपराध से बचाव तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से समझाई गई। महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सेवा के लिए 112, स्वास्थ्य सेवा हेतु 102 व 108, वीमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल संपर्क किया जा सकता है। साथ ही गैस रिसाव एवं उपभोक्ता अधिकार से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा महिलाओं को विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं और बालिकाओं से अपील की कि वे स्वयं सुरक्षित और स्वस्थ रहें तथा प्राप्त जानकारी को अपने परिवार एवं समाज के अन्य लोगों तक साझा करें। साथ ही छात्र-छात्राओं को शिक्षा को प्राथमिकता देकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर उज्ज्वल भविष्य बनाने का संदेश दिया गया।  महिलाओं को जागरूक करती पुलिस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *