दिबियापुर । सोमवार को नगर स्थित विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में विवेकानंद जयंती बड़े ही उत्साह पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तौर पर प्रदेश सरकार की मंत्री एवं जिले की प्रभारी प्रतिभा शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुये उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह ज्ञान बुद्धि एवं विवेक से ओतप्रोत थे। विद्यार्थियों का आवाहन करते हुये उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिये उत्तम चरित्र निर्माण आवश्यक है। हमें नकारात्मक ऊर्जा त्यागकर एकाग्रता से लगन लगाकर अपने कार्य पर ध्यान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि केवल डिग्री पाने से काबिलियत नहीं आती अपितु हमें साक्षर और शिक्षित भी होना चाहिये। उन्होंने सीख देते हुये कहा कि बच्चे तुलसी का पौधा हैं जिन पर गंगाजल छिड़कने की आवश्यकता होती है
न कि बुरे व्यसन में फंसने की। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ा एक प्रसंग भी सुनाया तथा छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने की सीख भी दी। प्रबंधक आनंद स्वरूप गुप्त ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये महाविद्यालय की विकास यात्रा के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्रों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया वहीं विवेकानंद जयंती सप्ताह में हुयी विभित्र प्रतियोगिताओं के सफान प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र एवं शील्ड देकर पुरुकृत किया। कार्यक्रम में कालेज की छात्राओं ने गणेश वंदना एवं स्वागत गीत समेत कई
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय परिसर में स्थापित विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रक्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० कमल किशोर गुप्त, प्रबंधक आनंद गुप्ता ,प्राचार्य डा. इकरार अहमद, पूर्व प्राचार्य इफ्तिखार हसन ,नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, सभासद सचिन गुप्ता, डा. महेन्द्र तिवारी, डा. संदीप ओमर, आलोक यादव, प्रो गजेंद्र यादव , प्रो राजेश राजपूत , डा. रीना आर्या, अनुपम तिवारी, दिलीप रावत सत्यदेव यादव आदि महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मी भी मौजूद रहे। संचालन डा० राकेश तिवारी ने किया
