इटावा। पशुधन प्रसार अधिकारी संघ द्वारा जनपद कानपुर देहात से स्थान्तरित होकर इटावा आये डॉ.धर्मेंद्र सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को नव वर्ष के अवसर पर संघ के अध्यक्ष ने फूलों का बुके व फूल देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी शासकीय कार्यों को समय से पूर्ण करना ही पहली प्राथमिकता है उसके बाद अन्य कार्य करे। कार्य करने में किसी प्रकार की समस्याएं आये तो मुझे अवगत कराएं जिससे उसका समय से समाधान किया जा सके। इस अवसर पर सघं के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिलवीर सिंह चौहान ने कहा जिले के अधिकारी का सही मार्गदर्शन मिलता रहेगा तो सभी कार्य समय से पूर्ण होंगे सभी का सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर महामंत्री डॉ. राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, ऑडिटरअखिलेश यादव संयुक्त मंत्री सुनील भटेले, राजेश चौहान, कृष्णनारायण सारस्वत,विमल गौतम,राजहंस, राजेश यादव, शिवम, यादव, मीनाक्षी मलिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सीवीओ का स्वागत करते प्रशुधन प्रसार अधिकारी संघ के अध्यक्ष अनिल वीर व अन्य।
