उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कुम्हावर इकाई का हुआ गठन

इटावा। ब्लाक सैंफई अन्तर्गत कुम्हावर बाजार में उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की इकाई के गठन के लिए व्यापारीयों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति देवम शंकर राठौर को कुम्हावर बाजार का अध्यक्ष, कमलेश यादव को महामंत्री, मो शमीम को कोषाध्यक्ष, अनीस खां मंसूरी एवं आलोक राठौर को उपाध्यक्ष चुना गया।
मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान ने कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान सुरक्षा के लिए व्यापार मंडल दिन प्रतिदिन अपना कुनबा बड़ा रहा है,सरकारी तंत्र सबसे ज्यादा उत्पीड़न हम व्यापारियों का ही करता है,इसलिए व्यापार मंडल का मजबूत होना अति आवश्यक है,व्यापारियों से आह्वान है कि अपनें व्यापार के साथ साथ व्यापार मंडल मे भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें,हम एक मजबूत बैनर तले संगठित रहेंगे तभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी हमें गभीरता से लेंगे। जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि व्यापारियों की समस्या का समाधान कराने के लिए हम संकल्पित हैं, आपकी एकजुटता हमारा मनोबल ऊंचा करती है,व्यापारियों को अब तय करना होगा कि सही मायनें मे कौन उनकी आवाज बुलंद कर रहा है,इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी , शहर अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, ,युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी महामंत्री सुनील कुशवाहा, प्रदेश मंत्री महिला जिला अध्यक्ष गुड्डी बाजपेई, महिला उपाध्यक्ष शकीला बेगम, महामंत्री ममता दुबे, अंजू यादव, रेडीमेड ऐसोसिएशन के अध्यक्ष देव गुप्ता, सोनी यादव, सारिका शर्मा, ज्योति शंकर राठौर प्रधान जी,राम बहादुर, अफजाल मंसूरी,विमल यादव, उत्कर्ष शंकर, राहुल कुमार आदि स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *